खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में रासरंग ग्रुप द्वारा हास्य नाटक 'अजब मशीन की गजब कहानी" नाटक की प्रस्तुति - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 25 फ़रवरी 2024

खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में रासरंग ग्रुप द्वारा हास्य नाटक 'अजब मशीन की गजब कहानी" नाटक की प्रस्तुति

 खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में रासरंग ग्रुप द्वारा हास्य नाटक 'अजब मशीन की गजब कहानी" नाटक की प्रस्तुति 


हिमांशु यादव की रिपोर्ट

प्रयागराज - तीर्थराज प्रयाग के पास परेड मैदान त्रिवेणी मार्ग में चल रही मण्डल स्तरीय खादी व ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में आज सांस्कृतिक मंच रासरंग ग्रुप लखनऊ द्वारा हास्य नाटक 'अजब मशीन की गजब कहानी' नाटक की प्रस्तुति नाटक को देखने के लिए लोगों का काफी संख्या में मौजूद थे, प्रदर्शनी आयोजन उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड प्रयागराज द्वारा स्थानीय परेड मैदान निकट किला चौराहा त्रिवेणी मार्ग प्रयागराज में दिनांक 30 जनवरी 2024 से किया गया है जिसमें प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेश जैसे बंगाल, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड के विभिन्न खादी तथा ग्रामोद्योग इकाइयों के द्वारा उत्पादन बिक्री एवं प्रदर्शन हेतु ला गए हैं प्रदर्शनी में सदरी सिले - सिलाई विभिन्न प्रकार की सूती ,ऊनी, व रेशमी वस्त्रों का विशाल संग्रह उपलब्ध है यह प्रदर्शनी दिनांक 20 जनवरी 2024  से 29 फरवरी2024 तक चलेगी |

इस अवसर पर श्री अजय कुमार सिंह जिला / परीक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, प्रयागराज मण्डल प्रयागराज के द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया है कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश मोहन गुप्ता द्वारा किया गया इस अवसर पर सुनील कुमार ,आशीष मौर्य, विष्णु मिश्रा,हिमांशु यादव, रामलाल व आशुतोष कुमार मौजूद रहे थे |

Pages