प्रो डॉ दिनेश गुप्ता द्वारा लिखित अपरिचित शिवराय का विमोचन शिवजयन्ती को - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

प्रो डॉ दिनेश गुप्ता द्वारा लिखित अपरिचित शिवराय का विमोचन शिवजयन्ती को

 प्रो डॉ दिनेश गुप्ता द्वारा लिखित अपरिचित शिवराय का विमोचन शिवजयन्ती को


मुम्बई
:अदम्य साहस वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की अनकही और प्रेरणादायी कहानी जो आज के हर युवा का पढ़नी और समझनी  चाहिए। यह छोटी से पुस्तक और सीमित शब्द आपके के जीवन को बदलने की ताकत रखती है। नया विचार, नया मंत्र, नई सोच, नई स्ट्रेटेजी, लीडरशिप,  आध्यात्मिक, आधुनिक, वैज्ञानिक और मानवतावादी अष्ट पहलुओं को बताती यह पुस्तक। इस विमोचन मुख्य अथितियों द्वारा आरमाईट इंजिनीरिंग कॉलेज के प्रांगण में जल्लोष के साथ किया जाएगा। इस पुस्तक का प्रकाशन केतकी प्रकाशन द्वारा किया गया है।

Pages