लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के क्रियान्वयन पदों की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्रों की बढ़ायी गयी अन्तिम तिथि।
आगरा-12.09.2022/जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि वर्तमान में जनपद न्यायालय आगरा में वादों के विचारण हेतु विशेष न्यायालय का सृजन किया गया है। उक्त न्यायालय हेतु कुल 07 पद यथा- वैयक्तिक सहायक, रीडर, मुंसरिम, सूट क्लर्क, मिसलेनियस क्लर्क, अर्दली व चपरासी के सृजित किए गए हैं, जिन्हें संविदा के आधार पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों से भरा जाना है। उक्त पदों के लिए नियुक्ति दिनांक 23.02.2023 तक (इससे पूर्व उक्त पदों को समाप्त न कर दिया जाए) के लिए की जानी है। उन्होंने बताया है कि सातों पदों का वेतनमान संबंधित पद पर आवेदक को मिलने वाले अंतिम आहरित वेतन (माइनस) पेंशन की राशि (राशिकरण से पूर्व) देय होगा तथा 05 वर्ष से पूर्व तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी आवेदन करने के पात्र होंगे। आवेदक अपना आवेदन दिनांक 15.09.2022 की सायं 04ः30 बजे तक प्रशासनिक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
-----------------
जिला सूचना कार्यालय, आगरा द्वारा प्रसारित।