चौकी प्रभारी दानगंज अरुण कुमार सिंह ने बच्चा चोरी की अफवाह से बचने का किये अपील ,वाराणसी पुलिस अफवाहों के संबंध में लोगो से सहयोग की अपील की - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 12 सितंबर 2022

चौकी प्रभारी दानगंज अरुण कुमार सिंह ने बच्चा चोरी की अफवाह से बचने का किये अपील ,वाराणसी पुलिस अफवाहों के संबंध में लोगो से सहयोग की अपील की

*चौकी प्रभारी दानगंज अरुण कुमार सिंह ने बच्चा चोरी की अफवाह से बचने का किये अपील

*वाराणसी पुलिस अफवाहों के संबंध में लोगो से सहयोग की अपील की

⚡वाराणसी। चोलापुर-देश में इस वक्त एक ऐसे दुश्मन ने दस्तक दी है जो दिखता नहीं है लेकिन किसी भी क्षेत्र में अशांति फैलाने की ताकत रखता है |सामान्य लोगो को कानून अपने हाथ में उठाने के लिए लाचार व मजबूर कर देता है अंजाने डर से असत्य को ही सत्य मानने के लिए मजबूर कर देता है। देश के इस दुश्मन का नाम है अफवाह जो तीन राज्यों के बाद उत्तर प्रदेश में तेजी से फैल रही है प्रदेश के अगल अलग जिलों से बच्चा चोरी की अफवाह ने इतना तूल पकड़ा कि कही भी भीड़ का एक झुंड किसी को भी शक होने पर पिट रहा है ऐसे में भीख मांग कर अपना जीवन जीने वाले असहाय व गरीब लोग समेत मासूम राहगीर बेवजह बच्चा चोरी करने के शक से उन्हें बुरी तरह से पिटा जा रहा है । प्रदेश के ऐसे कई जिले है जहा ऐसी घटनाएं देखने व सुनने को मिल रही है।सोसल मीडिया पर बच्चा चोरी के शक में जनता द्वारा मारने पीटने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसके डर वस अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना तो दूर की बात है लोग घरों के अंदर भीषण गर्मी में सोने को मजबूर है जिसको संज्ञान में खुद एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रदेशवासियों से अफवाह से बचते हुए  बच्चों को अफवाह से बचाने की सलाह दिया गया कि जहां भी कोई भी जानबूझकर माहौल खराब करे वहा ऐसे लोगो पर रासुका भी लगाई जा सकती है साथ ही आईटी टीम लगातार सोसल मीडिया की मॉनीटरिंग कर रही है जिसपर वाराणसी पुलिस द्वारा अफवाहों के संबंध में लोगो के सहयोग की अपील किया जा रहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दे बच्चा चोरी की अफवाह / आशंका पर विना पुष्टि किये किसी भी व्यक्ति के साथ मारपीट / हिंसा न की जाय मारपीट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक की जायेगी यदि कही पर ऐसी संभावना प्रतीत होता है तो तत्काल इसकी सूचना हमारे नंबर पर दीजिए चौकी प्रभारी अरुण सिंह अपना नंबर स्कूल के बच्चों को और आम जनता को दिए और/ यूपी - 112 को सूचना देने को कहा और ग्राम सभा भदवा में स्कूल के बच्चों को चॉकलेट खाने के लिए एक हजार रुपया अपने पॉकेट से निकल कर दिए स्कूल के मास्टर से बोले की इस पैसे का बच्चन में चॉकलेट वितरण कर दिजिएगा और स्कूल के लिए जो भी सहयोग होगा मैं करूंगा बच्चों के प्रति चौकी इंचार्ज अरुण सिंह का प्रेम देखकर वहां की जनता भी प्रसन्न हो गई उसके बाद  सुल्तानपुर प्राइमरी स्कूल भिदूर महमूदपुर रसड़ा गांव में भी गए साथ मे दानगंज चौकी के दिवान पंकज सिंह अखिलेश यादव प्रखर पूर्वांचल के पत्रकार राहुल चौबे मौके पर मौजूद रहे।

Pages