थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर अभियुक्त गिफ्तार, कब्जे से 118 पव्वे अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद
थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा दिनांक 23/12/2022 को चकबीरमपुर पावर हाउस के पास से सुमित राघव पुत्र मुकेश सिंह नि0 ग्राम पलरा पोस्ट करौला थाना शिकारपुर जिला बुलनदशहर उम्र 24 वर्ष को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा 118 पव्वे मस्ताना देशी शराब हरियाणा मार्का बरामदगी हुई जिसके संबंध में मु0अ0सं0 267/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत किया गया है।