मां के दिए हुए संस्कार बच्चों को जीवन भर काम आते हैं- आकांक्षा रावत
सरस्वती शिशु मंदिर मुङियन कुआं पर हुआ मातृ सम्मेलन
हस्तलिखित वार्षिक पुस्तक का भी हुआ विमोचन
सरस्वती शिशु मंदिर मुङियन का कुआँ स्थित विद्यालय मे मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं वंदना के साथ किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती आकांक्षा रावत अध्यक्ष बेटी क्लब दतिया एव विशेष अथिति के रूप श्रीमती रेनू खर्द ( वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष) श्रीमती मानसी मूढोतियां (वीरांगना वाहिनी अध्यक्ष) मंच पर उपस्थित रही कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती निधि तिवारी (निर्देशक जन शिक्षण संस्थान) ने की मुख्य वक्ता के रूप मे श्रीमती कविता समाधिया (शा.शिक्षिका ) उपस्थित रही अतिथियों का परिचय श्रीमती रेनु गुप्ता ने दिया वही अतिथियों का स्वागत
श्रीमती आद्या सक्सेना, श्रीमती राजेश्वर श्रोत्रिय, वहिन विधि गोस्वामी एवं आचार्य श्री मनीष कुमार दरोगा ,श्री धीरेन्द्र गुप्ता ने किया एवं क्षेत्रीय भजन प्रतियोगिता मे विद्यालय को गौरान्वित करने वाली बहिन अदिति चौरसिया ने सुन्दर भजन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश जी समाधिया ने रखी
इस कार्यक्रम मे भैया बहिनो के द्वारा निर्मित हस्तलिखित पत्रिका जाग्रति भाग पांच का विमोचन किया गया पत्रिका का निर्माण विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश जी समाधिया के मार्गदर्शन मे पत्रिका प्राभारी मनीष कुमार दरोगा ने कराया मात्रक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती आकांक्षा रावत ने कहा कि मां द्वारा दिए हुए संस्कार जीवन भर काम आते हैं मां बच्चे की प्रथम गुरु होती है जो बच्चे को संस्कार प्रदान कर मजबूत बनाती है उसके बाद शिक्षक गुरु उसको जीवन जीने की कला सिखाते हैं जब जाकर बच्चा एक सामाजिक नागरिक बनकर समाज में अपनी पहचान बनाता है जीवन में सफलताएं पाता है मां के योगदान को जीवन में कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
मुख्य वक्ता श्री मती कविता समाधिया ने अपने उद्बोधन मे कहा कि बच्चे की प्रथम गुरू मां होती है माँ के वाद अगर कोई बच्चे की चिंता करते है तो वो है आचार्य दीदी , जो भैया बहिनो की चिंता हर समय करते रहते है बच्चों के समग्र विकास के लिए उन्हें सही दिशा देना जरूरी है
इस अवसर पर बहिनो के द्वारा नृत्य और भाषण की प्रस्तुति गई कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय के इकाई प्रमुख आचार्य श्री राजेन्द्र कुमार दुबे ने किया
कार्यक्रम मे उनाव रोड के प्रधानाचार्य श्री ॠषि पाण्डेय एवं अम्बेडकर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र नापित एवं श्री अनूप गोस्वामी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती रितेश पाण्डेय ने किया इस कार्यक्रम में 150 से अधिक माताए सम्मिलित हुई और माताओ का पंजीयन श्रीमती चंदन दीदी ने किया