मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह की जयन्ती किसान सम्मान दिवस के अवसर पर विधान भवन परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा तथा चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 24 दिसंबर 2022

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह की जयन्ती किसान सम्मान दिवस के अवसर पर विधान भवन परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा तथा चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

 मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह की जयन्ती किसान सम्मान दिवस के अवसर पर विधान भवन परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा तथा चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी



कृषक उत्पादक संगठनों (एफ0पी0ओ0) को दिये जाने वाले ट्रैक्टर्स को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता स्व0 चौधरी चरण सिंह की जयन्ती किसान सम्मान दिवस के अवसर पर विधान भवन परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा तथा चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इसके पश्चात, मुख्यमंत्री जी ने विधान भवन के सामने कृषक उत्पादक संगठनों (एफ0पी0ओ0) को दिये जाने वाले ट्रैक्टर्स को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ज्ञातव्य है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सी0टू0 मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू योजनान्तर्गत फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु कृषक उत्पादक संगठनों को ट्रैक्टर प्रदान किये जाने की व्यवस्था है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरुण कुमार सक्सेना, कृषि राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना श्री संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।




Pages