दिनांक 12.11.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत सफल बनाने के लिए सम्मन सैंल प्रभारी एवं समस्त थाना पैरोकार के साथ आयोजित की गई बैठक - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 4 दिसंबर 2022

दिनांक 12.11.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत सफल बनाने के लिए सम्मन सैंल प्रभारी एवं समस्त थाना पैरोकार के साथ आयोजित की गई बैठक

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आज दिनांक 07.11.2022 को दोपहर 02ः00 बजे से सम्मन सैंल के प्रभारी एवं समस्त थाना पैरोकार के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित समस्त थाना पैरोकार को राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों द्वारा प्राप्त चिन्हित किये गये वादों में नोटिस/सम्मनों को अधिक से अधिक तामील कराकर संबंधित न्यायालय को प्रेषित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त अपने-अपने क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर के साथ श्री सतेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र राना, कुंवरपाल, अमरपाल मलिक, राहुल, विनय, प्रशान्त, रोहित, आदित्य कुमार, नवीन खैर, राहुल कुमार, सचिन कुमार, संजीव कुमार, नईम खांन, अंकित कुमार, सुनील कुमार, सरिता, कविता पांचाल, विनोद कुमार, यतेन्द्र कुमार, श्यौराज सिंह, आदि थाना पैरोकार उपस्थित रहे।

Pages