दिनांक 19, 20, 21 एवं 22 दिसम्बर 2022 को जिला कारागार, गौतम बुद्ध नगर में आयोजित जेल लोक अदालत में 114 पत्राविलयों का किया गया निस्तारण - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 24 दिसंबर 2022

दिनांक 19, 20, 21 एवं 22 दिसम्बर 2022 को जिला कारागार, गौतम बुद्ध नगर में आयोजित जेल लोक अदालत में 114 पत्राविलयों का किया गया निस्तारण

 दिनांक 19, 20, 21 एवं 22 दिसम्बर 2022 को जिला कारागार, गौतम बुद्ध नगर में आयोजित जेल लोक अदालत में 114 पत्राविलयों का किया गया निस्तारण



उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशो के अनुपालन में दिनांक 19, 20, 21 एवं 22 दिसम्बर 2022 को जिला कारागार, गौतम बुद्ध नगर में जेल लोक अदालत आयोजित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया था। माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में जिला करागार, गौतमबुद्वनगर में जेल विशेष लोक अदालतों को आयोजन किया गया। जेल लोक अदालत में श्री प्रदीप कुशवाहा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय द्वारा 78 पत्रावली, श्री अवधेश कुमार, सिविल जज सी0डि0/एफटीसी द्वारा 08 पत्रावली, श्रीमती नूपुर श्रीवास्तव, अपर सिविल जज जू0डि0 द्वारा 20 पत्रावली तथा कु0 हर्षिका रस्तोगी, सिविल जज जू0डि0/एफटीसी द्वारा 08 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार जेल लोक अदालत में कुल 114 पत्रावलियों का  निस्तारण किया गया।

Pages