थाना बादलपुर पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से कुल 30 पव्वे अवैध देशी शराब मार्का बरामद - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

थाना बादलपुर पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से कुल 30 पव्वे अवैध देशी शराब मार्का बरामद

थाना बादलपुर पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से कुल 30 पव्वे अवैध देशी शराब मार्का बरामद थाना बादलपुर पुलिस द्वारा दिनांक 11.12.2022 को थाना बादलपुर क्षेत्र के सुधा फैक्ट्री दुरियाई रोड वाले रास्ते से एक अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र चाहत राम सिंह निवासी ग्राम बिश्नौली थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र लगभग 48 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से कुल 30 पव्वे मिस इण्डिया देशी शराब तीव्र (मसालेदार) उत्तर प्रदेश मार्का के बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः मनोज कुमार पुत्र चाहत राम सिंह निवासी ग्राम बिश्नौली थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र लगभग 48 वर्ष पंजीकृत अभियोग का विवरण 1. मु0अ0स0 371/22 धारा 60 आबकारी थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर बरामदगी का विवरण कुल 30 पव्वे मिस इण्डिया देशी शराब तीव्र (मसालेदार) उत्तर प्रदेश मार्का

Pages