44 पव्वें मिस इंडिया देशी शराब बरामद होने पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 24 दिसंबर 2022

44 पव्वें मिस इंडिया देशी शराब बरामद होने पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा

 44 पव्वें मिस इंडिया देशी शराब बरामद होने पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा

आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग निरंतर एक्शन में।

अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया गहन सर्च अभियान



आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह की टीम ने ग्राम छपरौला मैन रोड द्वारिका सिटी के पास थाना बादलपुर में दबिश के दौरान एक अभियुक्त रिंकू पुत्र उपकार सिंह निवासी गिरधरपुर थाना बादलपुर गौतम बुद्ध नगर को 44 पव्वें मिस इंडिया देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त को आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में थाना बादलपुर में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 

Pages