थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध 44 ट्रेटा पैक(पव्वे) देशी शराब उत्तर प्रदेश मार्का बरामद - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध 44 ट्रेटा पैक(पव्वे) देशी शराब उत्तर प्रदेश मार्का बरामद

थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध 44 ट्रेटा पैक(पव्वे) देशी शराब उत्तर प्रदेश मार्का बरामद दिनांक 11.12.2022 को थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्कर एक अभियुक्त मोनू पोरवाल पुत्र रमाकान्त पोरवाल निवासी- महोल्ला ओमगंज थाना गोल चौराहा जिला औरेया उ0प्र0 हाल पता- गली न0- 5 ग्राम होशियारपुर सेक्टर 51 थाना सेक्टर 49 नोएडा उम्र- 24 वर्ष को हिटलर पार्क के पास ग्राम होशियारपुर सेक्टर 51 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः मोनू पोरवाल पुत्र रमाकान्त पोरवाल निवासी- महोल्ला ओमगंज थाना गोल चौराहा जिला औरेया उ0प्र0 हाल पता- गली न0- 5 ग्राम होशियारपुर सेक्टर 51 थाना सेक्टर 49 नोएडा उम्र- 24 वर्ष। पंजीकृत अभियोग का विवरणः (1) मु0अ0सं0 -400/2022 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सेक्टर 49 नोएडा। बरामदगी का विवरण 44 ट्रेटा पैक(पव्वे) देशी शराब उत्तर प्रदेश मार्का

Pages