भीम कुमार का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
बागेश्वर। यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भीम कुमार का पार्टी कार्यालय पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि भीम पूर्व में भी यूथ कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता रहे है, मिले हुए दायित्वों को उनके द्वारा बखूबी निर्वहन किया गया है। प्रदेश में जिम्मेदारी मिलने से संगठन पहले से अधिक मजबूत होगा।वही पूर्व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने कहा कि युवाओ को एकजुट करने में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने में भीम कुमार द्वारा विशेष सहयोग दिया गया था, आज भी भीम लगातार युवाओं को संगठन से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।वही भीम कुमार ने कहा कि अधिकाधिक युवाओं को यूथ कांग्रेस से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, इस मौके पर गीता रावल,लक्ष्मी धर्मसक्तू,गौरव परिहार, नवल टम्टा, ओम प्रकाश, संजय कुमार, ललित गोस्वामी, कमलेश गड़िया, प्रकाश बाछमी आदि मौजूद रहे।