विगत कई वर्षों में आबकारी और पुलिस के द्वारा जब्त की गई 5700 बल्क लीटर अवैध शराब करायी गयी नष्ट - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 25 दिसंबर 2022

विगत कई वर्षों में आबकारी और पुलिस के द्वारा जब्त की गई 5700 बल्क लीटर अवैध शराब करायी गयी नष्ट

 विगत कई वर्षों में आबकारी और पुलिस के द्वारा जब्त की गई 5700 बल्क लीटर अवैध शराब  करायी गयी नष्ट


आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की एक और बड़ी कार्यवाही।

जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में देशी, विदेशी और बीयर की दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण।


आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस उपजिलाधिकारी दादरी आलोक गुप्ता के साथ आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह क्षेत्र 7 ने थाना दादरी और बादलपुर में संचालित देशी, विदेशी और बीयर के दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान संचित स्टॉक और उस पर लगे बार कोड और क्यू आर कोड की सघनता से जांच की गई। साथ ही थाना बादलपुर में सहायक पुलिस आयुक्त सेंट्रल नोएडा 2 अरविंद कुमार और थाना प्रभारी रविद्र कुमार के साथ विगत कई वर्षों में आबकारी और पुलिस के द्वारा जब्त की गई 5700 बल्क लीटर अवैध शराब को माननीय न्यायालय के आदेश बाद नष्ट कराया गया तथा उपजिलाधिकारी कोमल पवार, सहायक पुलिस आयुक्त फेज 3 अमित कुमार व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 की संयुक्त टीम द्वारा बसई, मामूरा, स्थित देशी विदेशी बियर की दुकानों प्रीमियम रिटेल शॉप-38  सेक्टर 63, व बार अनुज्ञापन द फ्लाइंग डचमैन का सघन निरीक्षण किया गया व बार कोड़ व क्यू आर कोड़ का मिलान किया गया। 


इसी प्रकार उपजिलाधिकारी उमेश चंद निगम, सहायक पुलिस आयुक्त धर्मेंद्र सिंह और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 चन्द्र शेखर सिंह की संयुक्त टीम के द्वारा थाना बीटा 2 के अंतर्गत आने वाले जगत फॉर्म एवं अल्फा क्षेत्र मे स्थित देसी विदेशी और बीयर की दुकानों का गहन निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान संचित स्टॉक और उस पर लगे बार कोड और क्यू आर कोड की सघनता से जांच की गई एवं ओवररेटिंग की गोपनीय जांच की गई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Pages