आगामी 7 दिसंबर को आयोजित होगा सशस्त्र सेना झंडा दिवस - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

आगामी 7 दिसंबर को आयोजित होगा सशस्त्र सेना झंडा दिवस

आगामी 7 दिसंबर को आयोजित होगा सशस्त्र सेना झंडा दिवस जिला अधिकारी सुहास एल वाई का समस्त विभागीय अधिकारियों एवं नागरिकों से आह्वान भूतपूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ सशस्त्र झंडा दिवस पर झंडा प्राप्त कर अधिक से अधिक करें दान।
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस आयोजित होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे जिलाधिकारी सुहास एल. वाई. को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के द्वारा प्रतीक झंडा लगाकर किया जाएगा। जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने जनपद के समस्त विभागीय अधिकारियों एवं सम्मानित नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा है कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अधिक से अधिक प्रतीक झंडे प्राप्त करते हुए दान की धनराशि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि भारत के वीर शहीदों भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों के परिवार आश्रितों के कल्याण के लिए यह धनराशि एकत्र करते हुए उन पर व्यय की जाती है। अतः शहीद सैनिकों एवं उनके परिवारों की सहायता के उद्देश्य से यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इससे सभी अधिकारीगण अधिक से अधिक जुड़े आम नागरिकों को भी इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक जोड़ा जाए और सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक प्रतीक झंडे प्राप्त कर अधिक से अधिक दान किया जाए ताकि भूतपूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ धनराशि एकत्र हो सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल कपिल कत्याल ने जानकारी देते हुए बताया है कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य से सभी विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में प्रतीकात्मक झंडे भेजे जा रहे हैं, जिसके सापेक्ष आगामी 31 जनवरी तक सभी संबंधित अधिकारीगण दान की धनराशि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के नाम चेक एवं बैंक ड्राफ्ट से उपलब्ध करा सकते हैं।

Pages