उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप तंबाकू एवं नशीली दवाओं के सेवन पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी गंभीर - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप तंबाकू एवं नशीली दवाओं के सेवन पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी गंभीर

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप तंबाकू एवं नशीली दवाओं के सेवन पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी गंभीर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जनपद में तंबाकू के सेवन एवं नशीली दवाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की स्पष्ट मंशा है कि युवाओं को नशे की लत से बचाकर उनको उनके उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करने के लिए हमारे द्वारा भरसक प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए अभियान चलाकर सभी शिक्षण संस्थाओं, औद्योगिक क्षेत्रों में तंबाकू के सेवन से होने वाली हानियों को लेकर आम नागरिकों को जागरूक करने की कार्यवाही की जाए ताकि तंबाकू एवं नशीली दवाओं के सेवन पर अंकुश लगाया जा सके। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, औषधि एवं खाद्य प्रशासन विभाग, जिला तंबाकू नियंत्रण तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी के द्वारा अभियान चलाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी किसी भी शिक्षण संस्थान से 100 मीटर के दायरे में तंबाकू का विक्रय होता न पाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर भी शिक्षण संस्थान से 100 मीटर के दायरे में तंबाकू, पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट का विक्रय होता पाया जाता है तो संबंधित विक्रेता के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया जाए। जिलाधिकारी ने जिला तंबाकू नियंत्रण गौतम बुद्ध नगर जिला सलाहकार को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा जनपद की तीनों प्राधिकरणो के साथ पत्राचार करते हुए यह व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए कि जनपद में तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए वेंडरों के पंजीकरण करने की पॉलिसी तैयार की जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा जनपद में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक का सफल संचालन जिला तंबाकू नियंत्रण गौतम बुद्ध नगर जिला सलाहकार श्वेता खुराना के द्वारा किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में एसीपी (हेड क्वार्टर), ओएसडी नोएडा प्राधिकरण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Pages