भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में मतदान केंद्रों पर हो रहा है विशेष अभियान दिवस का आयोजन - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 4 दिसंबर 2022

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में मतदान केंद्रों पर हो रहा है विशेष अभियान दिवस का आयोजन

मतदाता सूची में नए एवं युवा मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने के उद्देश्य से 04 दिसंबर को जनपद में होगा विशेष अभियान दिवस का आयोजन
भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई के निर्देशों के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुवे उन्हें जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता दिनांक 01.01.2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुरीक्षण का कार्य दिनांक 09.11.2022 से दिनांक 08.12.2022 तक सम्पन्न कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 04.12.2022 को जनपद के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान दिवस के रूप में आयोजित होगा। उक्त तिथियों में जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर संबंधित बी०एल०ओ० द्वारा प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक नाम सम्मिलित /अपमार्जित / संशोधित किये जाने के लिए फार्म प्राप्त किये जायेंगे। अतः जनपद के समस्त सम्मानित नागरिक दिनांक 04.12.2022 को अपने क्षेत्र से संबंधित मतदेय स्थल पर समयानुसार पहुंचकर निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने के लिए फार्म 6 विद्यमान निर्वाचक नामावली से नाम हटाने / आक्षेप के लिए फार्म - 7 एवं प्रविष्टियों में सुधार / निवास स्थानान्तरण एवं मतदाता / ईपिक प्रतिस्थापन एवं डुप्लीकेट पहचान पत्र हेतु फार्म-8 भरकर उक्त अवसर का लाभ उठायें एवं यह प्रयास करें कि किसी भी मतदेय स्थल पर कोई भी अर्ह नागरिक मतदाता बनने से वंचित न रहने पाये। उन्होंने अर्हता दिनांक 01.01.2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में लगाये गये सभी अधिकारियों / कर्मचारियों को सचेत करते हुए कहा कि दिनांक 04.12.2022 को चतुर्थ विशेष अभियान दिवस के अवसर पर पुनरीक्षण कार्य में काई उदासीनता /शिथिलता दृष्टिगोचर होती है, तो उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत दण्डात्तक कार्यवाही की जायेगी।

Pages