जिला मेरठ के राजहंश बिहार हनुमान बिहार फेस वन सोमदत्त विहार कॉलोनी मुख्य मार्ग गैस एजेंसी रोड पर कई दिनों से मैनहोल के दो ढक्कन टूटे पड़े हैं नगर निगम मेरठ के कर्मचारियों की घोर लापरवाही सामने आ रही नजर
जिला मेरठ के राजहंश बिहार हनुमान बिहार फेस वन सोमदत्त विहार कॉलोनी मुख्य मार्ग गैस एजेंसी रोड पर कई दिनों से मैनहोल के दो ढक्कन टूटे पड़े हैं नगर निगम मेरठ के कर्मचारियों की घोर लापरवाही सामने नजर आ रही है
यहां से गुजरने वाले जिला गाजियाबाद के समाजसेवी अरुण तोमर ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पीएमओ डीएम मेरठ नगर निगम मेरठ के ट्यूटर पर शिकायत की है बांस बलिया मैन हॉल में लगाकर राहगीरों को संकेत दिया जा रहा है जिसे देख कर राहगीर अपना बचाव कर लेते हैं यहा दो खुले मैनहोल के ढक्कन बड़े हादसे को न्योता देते नजर आ रहे हैं रात्रि में बारात समारोह से गुजरते हुए प्रिंस कुमार हनी कुमार अनिल पुंडीर ने बताया
Slider Post
मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

Home
मेरठ
जिला मेरठ के राजहंश बिहार हनुमान बिहार फेस वन सोमदत्त विहार कॉलोनी मुख्य मार्ग गैस एजेंसी रोड पर कई दिनों से मैनहोल के दो ढक्कन टूटे पड़े हैं नगर निगम मेरठ के कर्मचारियों की घोर लापरवाही सामने आ रही नजर