हरियाणा के मुख्य मार्ग जिला गुड़गांव के सर्विस रोड पर जगा जगा हादसों को न्योता देते हुए लोहे के बने बोर्ड व सीवर के टूटे हुए ढक्कन की सुध लेने के लिए कोई तैयार नहीं - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

हरियाणा के मुख्य मार्ग जिला गुड़गांव के सर्विस रोड पर जगा जगा हादसों को न्योता देते हुए लोहे के बने बोर्ड व सीवर के टूटे हुए ढक्कन की सुध लेने के लिए कोई तैयार नहीं

हरियाणा के मुख्य मार्ग जिला गुड़गांव के सर्विस रोड पर जगा जगा हादसों को न्योता देते हुए लोहे के बने बोर्ड व सीवर के टूटे हुए ढक्कन की सुध लेने के लिए कोई तैयार नहीं गुड़गांव के जयपुर हाईवे सर्विस रोड पर पिछले कई महीनों से मुख्य मार्ग पर मेन हॉल के ढक्कन टूटे हुए हैं और यहां पर धीमी गति से निर्माण कार्य चल रहा है नेशनल हाईवे होने के बाद भी इस निर्माण कार्य को धीमी गति से किया जा रहा है
यहां के राहगीरों ने बताया इस सर्विस रोड पर कई स्थानों पर निर्माण के लिए बड़े-बड़े लोहे के बोर्ड लगा दिए गए हैं लेकिन निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है इससे जाम की स्थिति बनी रहती है और दुर्घटना होने के भी अधिक चांस रहते हैं यहां से गुजरने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अरुण तोमर ने इसकी शिकायत पीएमओ राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मुख्यमंत्री हरियाणा डीसी गुड़गांव को ट्वीट कर शिकायत की है यहां से गुजरने वाले राहगीर संदीप राघव बलराम राघव दिलीप राघव ने बताया यह परिस्थिति पिछले 7/8 महा से ऐसी ही चली आ रही है लेकिन इस कार्य को अभी पूरा नहीं किया गया

Pages