कड़कड़ मॉडल वार्ड 43 में त्योहारों के समय भी प्रकाश व्यवस्था ना होने से स्थानीय निवासी परेशान - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

कड़कड़ मॉडल वार्ड 43 में त्योहारों के समय भी प्रकाश व्यवस्था ना होने से स्थानीय निवासी परेशान

 कड़कड़ मॉडल वार्ड 43 में त्योहारों के समय भी प्रकाश व्यवस्था ना होने से स्थानीय निवासी परेशान




कड़कड़ मॉडल वार्ड 43 में प्रकाश व्यवस्था न होने से पिछले 1 वर्ष से निवासी राह देख रहे हैं जिला गाजियाबाद के नगर निगम अधिकारी गण मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण कर शिकायत क्लोज कर रहे हैं

जिला गाजियाबाद के साहिबाबाद साइट 4 इंडस्ट्रियल एरिया के कड़कड़ मॉडल वार्ड 43 में अक्सर शिकायतों का पिटारा बना रहता है वार्ड 43 में त्योहारों के समय भी प्रकाश व्यवस्था ना होने से स्थानीय निवासी परेशान है राहगीर रास्ते उबड़ खाबड़ होने के कारण चोटिल भी हो रहे हैं लेकिन नगर निगम के अधिकारियों से अनेकों शिकायत करने के बाद भी प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पाई यहां के निवासियों ने प्रकाश व्यवस्था कराने के लिए यहां के पार्षद जयवीर राठौड़ से भी शिकायत की लेकिन निवासियों को झूठा आश्वासन देकर पार्षद ने टरका दिया निवासियों का कहना है अधिकतर गलियों में प्रकाश व्यवस्था नहीं हो पाई और कुछ गलियों में लाइटें भी नहीं लगाई गई यहां तक कि वार्ड में किसी प्रकार की लाइटों को दुरुस्त भी नहीं कराया गया इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है वार्ड 43 कड़कड़ मॉडल के लिए नगर निगम गाजियाबाद के अधिकारी व कर्मचारी कितने लापरवाह है इसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता अरुण तोमर ने सोशल मीडिया पर व जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के पर्सनल व्हाट्सएप पर भी की लेकिन नतीजा जस का तस है जॉन में पिछले 6 वर्षों से प्रकाश प्रभारी राजकिशोर बने हुए हैं एक ही सीट पर इतने समय तक अधिकारी का टिकना एक बड़ा सवाल है राणा मोहल्ले मे 8 से 10 लाइटें खराब है रावल मोहल्ले में दो से तीन लाइटें खराब है गोल कुआ चौक पर दो लाइट खराब है चौपाल वाली गली में अंधेरा रहता है पाल गली में भी अंधेरा रहता है चौधरी कॉलोनी में भी अंधेरा रहता है बड़े पार्क के इर्द-गिर्द भी अंधेरा रहता है बृजपाल वाली गली में भी अंधेरा रहता है व कड़कड़ के अन्य क्षेत्रों में भी कुछ गलियों में लाइटें खराब है स्थानीय निवासियों अरुण राघव अरविंद चौहान बट्टू राघव ने लगभग 50 से अधिक लाइटों को खराब बताया है

Pages