सर्दी से राहत के लिए ज़रूरतमंद लोगों को पूर्व चेयरमेन अनिल गर्ग अन्नी ने किये कंबल वितरण
खेरागढ /आगरा। कुदरत के मिजाज़ बदलते ही मौसम ने अपनी नज़ाकत दिखाते हुए फ़िज़ा को कड़कड़ाती सर्दी, कोहरे से लबरेज, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को आग की तपिश और हीटर से निज़ात पाते हुए सर्दी से राहत पाने के लिए बेज़ार कर दिया है लेकिन मज़लूम, बेसहारा और जरूरमंद लोगों के इस हालत से वाकिफ़ खेरागढ़ के पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार गर्ग अन्नी द्वारा कस्बा वासियों को लगातार तीन दिन से सर्दी से निज़ात दिलाने के लिए कंबल वितरण किए जा रहे हैं |
बता दें कि इसी के चलते बुधवार को भी खेरागढ़ स्थित शिवा मैसी ट्रैक्टर एजेंसी पर गरीब, असहाय व मजदूर लोगों को 200 कंबल वितरण किए गए।
पूर्व चेयरमैन अनिल गर्ग द्वारा बताया गया की सर्दी को देखते हुए कस्बे में 10 जगह अलाव की व्यवस्था भी की गई है, जिससे कस्बावासी और आने जाने वाले लोग सर्दी से राहत पा सकें।
उन्होंने कहा कि कस्बा क्षेत्र में ठंड से कोई भी जन हानि नहीं होनी चाहिए सभी का दिलो जान से खयाल रखा जाएगा। इस दौरान पूर्व चेयरमैन अनिल गर्ग के साथ शिवा गर्ग, अभिषेक पचौरी, संदीप भास्कर, सुनील बंसल, सतीश कोली गोपाल नागर उत्तम कुशवाह, अमित वर्मा, राजाराम नेताजी, पीयूष गर्ग, प्रेमपाल, होरीलाल व बच्चू परमार, ओमप्रकाश गर्ग सरपंच के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे|