खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के अंतर्गत एक महिला का डेड बॉडी मिला मचा हड़कंप
यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस/रामा नन्द तिवारीसंत कबीर नगर :सुचना प्राप्त होते ही सहायक उपनिरीक्षक मजहरूल हक अंसारी अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और डेड बॉडी को कब्जे में किया और खलीलाबाद व मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष लखनऊ से प्राप्त सूचना की किलोमीटर संख्या 524/10-12 पर एमआर हो गया की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक मजहरूल हक अंसारी साथ कांस्टेबल अखिलेश कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि ओ0एच0ई0 किलोमीटर संख्या 524/10-12 के डाउन लाइन के बगल दक्षिण साइड में एक महिला का डेड बॉडी पड़ा हुआ था जिसके सर पर चोट लगी हुई थी तथा मौके पर ही मैन अमित कुमार यादव तथा सहजनवा आरपीएफ हेड कांस्टेबल सुरेंद्र प्रसाद मौजूद थे देखा कि मृतका एक महिला थी 112 पर कॉल किया तो किसी ने फोन नही उठाया।बाद ट्रैक मैन अमित यादव से पूछताछ करने पर बताया कि मैंने समय 07.45 बजे डेड बॉडी को डाउन ट्रैक से हटाकर ट्रैक क्लियर कर दिया था। सहजनवा थाने के उप निरीक्षक विकास मिश्रा साथ स्टाफ मौके पर उपस्थित हुए तथा महिला सिपाही अर्चना सिंह के द्वारा शव की जामा तलाशी ली गई तो पहने हुए कपड़ों के अलावा कोई शय या यात्रा टिकट बरामद नहीं हुआ। मौके पर मृतक का शिनाख्त नहीं हो पाया। बाद डेड बॉडी को उपनिरीक्षक सहजनवा द्वारा समय 10:40 बजे अग्रिम कार्रवाई हेतु अपने साथ ले गए। बाद सड़क मार्ग द्वारा रेलवे स्टेशन सहजनवा पहुंचकर स्टेशन मास्टर सहजनवा से प्रारूप 01 प्राप्त किया । उक्त घटना में कोई गाड़ी विलंबित नहीं हुई। मामले की जांच उप निरीक्षक सुनील कुमार कसाना द्वारा की जाएंगी।