औद्योगिक चौकी प्रभारी प्रतिभा सिंह द्वारा चेन लुटेरे को किया गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 5 फ़रवरी 2023

औद्योगिक चौकी प्रभारी प्रतिभा सिंह द्वारा चेन लुटेरे को किया गिरफ्तार

 औद्योगिक चौकी प्रभारी प्रतिभा सिंह द्वारा चेन लुटेरे को किया गिरफ्तार


यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस /रामा नन्द तिवारी 

संत कबीर नगर : संत कबीर नगर महिला से चेन चोरी करने की आरोपिता को पुलिस चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र प्रतिभा सिंह ने गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपिता कंचन पर अपने पति के साथ आटो से जा रही महिला के पर्श से रुपया एवं सोने की चेन चोरी करने का आरोप लगाया गया है । गिरफ्तार आरोपिता को पुलिस ने न्यायालय भेजा । न्यायालय ने आरोपिता को जेल भेज दिया ।

 पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र ने बताया कि मामला कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र का है । प्रकरण में पीड़िता के पति ने अभियोग पंजीकृत कराया है । वादी का आरोप है कि वह अपने पत्नी के साथ दिनांक 24 जुलाई 2022 को आटो से जा रहा था । मेंहदावल बाईपास चौराहे से उसकी पत्नी के बगल में बैठी महिला वादी की पत्नी के पर्श में रखे रुपए और सोने का चेन चोरी कर लिया । इस संबंध में कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने मुअसं 559 / 2022 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया ।   प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय ने बताया कि प्रकरण के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने निर्देश दिया था । इसी क्रम में पुलिस चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र प्रतिभा सिंह ने आरोपिता को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपिता कंचन पत्नी दिनेश ग्राम जंगलऊन बउरहवा थाना कोतवाली खलीलाबाद की रहने वाली है ।

Pages