भारत के महामहिम उपराष्ट्री पति श्री जगदीप धनकर जी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटर द्वारा क्राफ्ट सूरजकुंड मेला का उद्घाटन
वंदना ठाकुर सूरजकुंड फरीदाबाद आज अंतर राष्ट्र क्राफ्ट सूरजकुंड मेला का उद्घाटन
हरियाणा: भारत के महामहिम उपराष्ट्री पति श्री जगदीप धनकर जी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटर द्वारा उद्घाटन किया गया मेले में मुख्य आकर्षण जी 20 के देशों शामिल हुए इसमें जो थीम राष्ट्र है वहा पूर्वुतर नॉर्थ ईस्ट राज्य के कलाकर द्वारा आज शाम मनोहर अंबराश दिखाया गया जिसमे वहा की कल्चर वहा के नृत्य का एक झांकी आज सबके समुख पेश की गई जो सभी दर्शकों ने मंत्रमुग्ध होकर उस का लफ्ज उठाया महामहिम राष्ट्रपति ने हरियाणा की जलेबा एवं पंजाब की फुलकारी एवं वहा की स्लीपर यानी की चप्पल की तारीफ की साथी खाने के लिए तमाम देश के तमाम जगह से आए हुए स्टोलो की भी तारीफ की एवं सूरजकुंड अथॉरिटी के मेनेजिंग डायरेक्टर एवं भारत सरकार के पर्यटन सचिव अरविंद सिंह जी की भी तारीफ की कितनी सुंदर मेला आज विश्व के पटल पर है और यह निरंतर इसी तरह आगे बढ़ता रहेगा और हम इसमें परा सहयोग देगे पूरा इसका साथ देंगे साथ की उन्होंने इस मेले के लिए अपने निर्देश में दिए की किसी भी तरह की कोई भी मेले में कमी न हो गड़बड़ी न हो और उसे हर तरीके से इस मेले को संपर्क करे यहां मेरी शुभकामनाएं है
सभी को मनोहर लाल खट्टर ने भी अपनी शुभकामनाएं दी और साथ देने का वादा किया पर्यटन सचिव अरविंद सिंह ने सभी का धन्यवाद किया जो मेहमान देश और विदेश से आए थे उन सभी का तहे दिल से आप अटल सचिव ने उनका अभिनंदन किया और मेले में आने का धन्यवाद दिया