थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी के व्यपहरण में सहयोग करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 20 मार्च 2023

थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी के व्यपहरण में सहयोग करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

 थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी के व्यपहरण में सहयोग करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार



गौतमबुद्धनगर:
थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा दिनांक 19/03/2023 को कैची की पुलिया के पास से  मु0अ0सं0 061/2023 धारा 363/368 भादवि0 एक्ट थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर में वांछित 1. फऱमान पुत्र कुन्दन 2. फिरोज पुत्र उस्मान नि0 मो0 नाई रंगरेजान कस्बा  व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया। 

घटना का विवरण-

थाना रबूपुरा पर दिनांक 17.03.2023 को अपने पडोस में रहने नाबालिग लडकी के व्यपहरण के संबंध में मु0अ0सं0 061/2023 धारा 363 भादवि0 बनाम अफसर  व फिरोज  पुत्रगण उस्मान नि0 मौ0 नाई रंगरेजान, कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर के विरूद्ध वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पंजीकृत किया गया था।  दौराने विवेचना साक्ष्य संकलन से अभियुक्त फऱमान पुत्र कुन्दन नि0 मो0 नाई रंगरेजान कस्बा  व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर व फिरोज उपरोक्त नाबालिग लडकी के व्यपहरण में सहयोग करना प्रकाश में आया। मुख्य अभियुक्त अफसर की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर प्रयास किये जा रहे है।

Pages