महिला दिवस के उपलक्ष्य में मेंस्ट्रुअल कप डोनेशन एवं सर्वाइकल कैंसर व्यक्तिगत स्वच्छता का जागरुकता कार्यक्रम चलाया - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 20 मार्च 2023

महिला दिवस के उपलक्ष्य में मेंस्ट्रुअल कप डोनेशन एवं सर्वाइकल कैंसर व्यक्तिगत स्वच्छता का जागरुकता कार्यक्रम चलाया

 महिला दिवस के उपलक्ष्य में मेंस्ट्रुअल कप डोनेशन एवं सर्वाइकल कैंसर व्यक्तिगत स्वच्छता का जागरुकता कार्यक्रम चलाया 



गौमतबुद्धनगर: पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा श्रीमती प्रीति यादव महिला दिवस के उपलक्ष्य मे थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत मेंस्ट्रुअल कप डोनेशन एवं सर्वाइकल कैंसर व्यक्तिगत स्वच्छता का जागरुकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर जागरूक किया गया।

गौमतबुद्धनगर पुलिस व सुमित्रा देवी ट्रस्ट द्वारा बिसरख में आज दिनांक 19.03.2023 को महिला दिवस के उपलक्ष्य में मेंस्ट्रुअल कप डोनेशन एवं सर्वाइकल कैंसर व्यक्तिगत स्वच्छता का जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसीपी महिला सुरक्षा, प्रीति यादव द्वारा महिलाओं को सुमित्रा देवी ट्रस्ट की ओर से मासिक धर्म कप दान किए गए तथा जागरुक किया गया कि मासिक धर्म कप सेनेटरी पैड से अधिक किफायती व सुविधाजनक है तथा इससे संक्रामण का खतरा भी कम रहता है।

सैनिटरी पैड्स या टैम्पून्स में डाइऑक्सिन और ब्लीच जैसे हानिकारक केमिकल पाए जाते हैं, जो कि न केवल महिलाओं की सेहत के प्रतिकूल है, बल्कि पर्यावरण को भी प्रदुषित करते हैं और वेस्ट मैनेजमेंट में बाधा उत्पन्न करते हैं।

साधारणतः हमारे देश में महिला सिंथेटिक सैनिटरी पैड का इस्तेमाल माहवारी में करती है, जिसके लम्बे समय तक शरीर के संपर्क में रहने से सर्वाइकल या ओवेरियन कैंसर होने की प्रबल संभावना होती है। इसीलिए व्यक्तिगत स्वच्छता पर सभी महिलाओं और बेटियों को अवश्य ध्यान देना चाहिए।

उन्होनें महिला दिवस पर कहा कि जबतक देश की आधी जनसंख्या सशक्त नहीं हो जाती तब तक देश में समावेशी या सतत विकास संभव नहीं है, सभी को इस ओर प्रयासरत रहना चाहिए कि हमारी बेटियों और बहनों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके, ताकि महिलाएं भी देश की उन्नति में अपना अहम योगदान दे सकें।


कार्यक्रम के दौरान सीमा तोमर भी उपस्थित रहीं। पश्चिमी उत्तरप्रदेश के जनपद बागपत ग्राम जोहड़ी की निवासी सीमा तोमर एक भारतीय ट्रैप निशानेबाज और अंतर्राष्ट्रीय खेल संघ द्वारा आयोजित विश्व कप में कोई मेडल जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला हैं। इस प्रतियोगिता में उन्होंने रजत पदक हासिल किया था।

Pages