साहब गरीबी आ गई है, नौकरी की आशा है कब मिलेगी नौकरी
विरोजगारी और महंगाई के दौर में एएनएम भर्ती में वेरिफिकेशन में महंगा खर्च कर प्रदेश मुख्यालय में पहुंचने के बाद केवल 824 को नियुक्ति जबकि 600 शेष एएनएम को नियुक्ति नही मिल पाने से नाराज अभ्यर्थियों ने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी,एवं मुख्यमंत्री के करीबी समझे जाने वाले युवा विधायक सुरेश गढ़ियाएवं कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि मनोज ओली को नियुक्ति की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, वही नियुक्ति में शेष बचे अभ्यर्थियों के लिए लंबे समय से नियुक्ति प्रक्रिया नही हो पाने से आयु सीमा पार कर चुके शेष अभ्यर्थियों को भी आयु सीमा में छूट देकर सरकारी नौकरी देने की मांग की,कहा कि सरकार द्वारा वेरिफिकेशन के लिए देहरादून बुलाया गया, किंतु उनमें से सिर्फ 824 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर बाकी 600 को निराश किया,उन्होंने सरकार से तत्काल शेष एएनएम अभ्यर्थियों को नौकरी देने की मांग की, इस दौरान ज्ञापन देने वालों में अनिता भरड़ा, कमला कोरंगा,उमा भरड़ा,चम्पा कांडपाल,पूजा नितवाल, संगीता आर्या,हेमा और नेहा परिहार आदि थे।