दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की बरसी: पिता बलकौर सिंह बोले- आज ही इंटरनेट व बसें क्यों बंद, सरकार आवाज दबाना चाहती है - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 21 मार्च 2023

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की बरसी: पिता बलकौर सिंह बोले- आज ही इंटरनेट व बसें क्यों बंद, सरकार आवाज दबाना चाहती है

 दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की बरसी: पिता बलकौर सिंह बोले- आज ही इंटरनेट व बसें क्यों बंद, सरकार आवाज दबाना चाहती है



मोहित कोछड़ 

मानसा-दिवगंत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी पर पिता बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार पर सवाल उठाया और कहा कि आज के दिन ही इंटरनेट, बसें बंद क्यों? उन्होंने कहा कि अगर अमृतपाल को पकड़ना था तो आज ही क्यों इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया? ऐसा कर सरकार उनकी आवाज को दबाना चाहती है लेकिन वह इंसाफ लेकर रहेंगे। इसके लिए बेशक उन्हें पत्नी के साथ पंजाब विधानसभा के बाहर क्यों न बैठना पड़े। बलकौर सिंह रविवार को मानसा की अनाज मंडी में बरसी समागम के मौके पर सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने अपने संबोधन के दौरान पंजाब, केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगवाए। बलकौर सिंह ने कहा कि आज हमारा इंटरनेट बंद और जेल वाले (लॉरेंस बिश्नोई) का चल रहा है। जेल में बैठे इंटरव्यू में वह सिद्धू के बाद सलमान खान को मारने की बातें करता हैं। जेल में बैठा दो पैसे का गैंगस्टर पंजाब सरकार का मुंह चिढ़ा रहा है, जिसे सरकार ने नेशनलिस्ट बना दिया है। वीडियो में अदालतों का मजाक उड़ाने वालों को मांगने पर सिक्योरिटी मिल जाती है, इसका अदालतों को भी संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब में गैंगस्टर रिवाज बन गया है और मानसा जिला गैंगस्टरों की हॉट लाइन बन चुका हैउन्होंने कहा कि उसके बेटे को मारने के लिए एक के 47, छह पिस्टल समेत 33 लोगों को हायर किया गया। इसमें से छह गैंगस्टर उनके बेटे की हत्या करने पहुंचे, वह किसने भेजे। उन्होंने कहा कि वह इसके पीछे मास्टरमाइंड लोगों के नाम देते हैं। सरकार उनसे पूछताछ करे अगर उनमें से कोई निर्दोष हैं तो उसे छोड़े दे। माता चरण कौर ने कहा कि पंजाब सरकार यह न समझे कि यह उनका अंतिम धरना है।

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा व पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि सिद्धू के बरसी समागम को प्रभावित करने के लिए पंजाब सरकार की ओर से मिशन अमृतपाल को अंजाम दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि डीजीपी ने जेल से लॉरेंस के इंटरव्यू को पुराना बताया लेकिन अब लॉरेंस का नया वीडियो सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पंजाब सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है और पंजाब सरकार का पुलिस पर कोई कंट्रोल नहीं है।

Pages