समाजवादी पुरोधा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की जयंती मनाई
नोएडा : समाजवादी पुरोधा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की 113 वीं जयंती सेक्टर 102 स्थित भंगेल में सपा व्यापार सभा कार्यालय पर मनाई गयी। सपा नोएडा ग्रामीण के निवर्तमान महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे एवं व्यापार सभा के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज गोयल ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ लोहिया जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया । सपाइयों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर बोलते राघवेंद्र दुबे ने कहा कि डॉ लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को अम्बेडकर नगर के अकबरपुर में हुआ था। लोहिया जी के पिता हीरालाल अध्यापक थे और गाँधी जी के अनुयायी थे। जब उनके पिता गाँधी जी से मिलने जाते थे तो साथ में राम मनोहर लोहिया को भी ले जाते इसके कारण गाँधी जी के विराट व्यक्तित्व का उनके जीवन पर गहरा असर हुआ। उन्होंने पूरे जीवन गरीबों के हित के लिए संघर्ष किया।
इस अवसर पर व्यापार सभा के निर्वतमान अध्यक्ष मनोज गोयल ने कहा कि डॉ लोहिया राजनीतिक शुचिता के हमेशा पक्षधर रहे। उनका कहना था कि जब तक गरीबी और अमीरी के बीच की खाई को पाटा नहीं जायेगा तब तक देश पूर्ण विकाश नहीं कर सकेगा। डॉ लोहिया समान शिक्षा व्यवस्था के भी प्रबल हिमायती थे। हम सभी उनके बताये मार्ग पर चलकर समाजवाद की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुरेंद्र गौतम,सुबोध गोयल, तेज प्रताप, अमन गोयल, सोनू, युद्धवीर , शिवम, प्रशांत गोयल, मोहित, राजा, उमेश मिश्रा, पुष्पेंद्र बंसल सहित तमाम समाजवादी नेता मौजूद रहे।