जीवन की दशा बदलने के लिए हमें अपने विचारों और कार्यशैली की दिशा बदलनी होगी : आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज
नई दिल्ली: नई दिल्ली के सीरी फोर्ट सभागार में विश्व जागृति मिशन द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में आध्यात्मिक गुरु श्री सुधांशु जी महाराज एवं उनकी अनुयायी व शिष्या डॉ. अर्चिका दीदी द्वारा "सुख-शांति का जीवन-पथ" विषय पर व्याख्यान दिया गया।
इस अवसर पर समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान (VYASA), बेंगलुरु जोकि योग का एक लब्ध प्रतिष्ठित डीम्ड विश्वविद्यालय है, के संस्थापक कुलपति और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के योग सलाहकार पद्मश्री डॉ एच. आर. नरेंद्र जी उपस्थित थे। मंच पर डॉ नागेंद्र को पुष्पमाला और शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि "योगश्री" डॉ नागेंद्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ अंतरिक्ष विज्ञान संस्थान, अमेरिका के "नासा" में अनुसंधानकर्ता व वैज्ञानिक के अति महत्वपूर्ण पद, उच्च कैरियर और स्वर्णिम भविष्य को तिलांजलि देकर अपने स्वदेश प्रेम, योग और अध्यात्म में अभिरुचि के कारण स्वदेश लौट आए और आपने अपना संपूर्ण जीवन योग, योग चिकित्सा और योग अनुसंधान को समर्पित कर दिया है। सन 2015 में यूएनओ द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में प्रस्तावित करने में डॉक्टर नागेंद्र की भी अपनी एक विशेष प्रकार की अहम भूमिका रही है।
सभागार में उपस्थित अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए आचार्य श्री सुधांशु महाराज जी ने कहा कि यदि व्यक्ति अपनी व्यथा को दूर करना चाहता है तो उसे अपने जीवन की व्यवस्था में सुधार करना होगा। व्यक्ति जब तक अपने विचार, जीवनशैली और कार्यशैली की दिशा नहीं बदलता, तब तक उसकी दशा में कोई बदलाव नहीं आ सकता। हमें अपने जीवन में मन से चिंता को हटा कर चिंतन को मन में ठिकाना चाहिए क्योंकि चिंता हमें चिता की ओर ले जाती है, जबकि चिंतन हमें सच्चिदानंद की ओर लेकर जाता है। श्री महाराजजी ने आगे कहा कि हमें जीवन में जो कुछ भी प्राप्त है, उसमें ही प्रसन्न रहना चाहिए क्योंकि जो प्राप्त है, वहीं पर्याप्त है। अतः हमें हर वक्त ऊपर वाले का शुकराना करते हुए मुस्कुराना चाहिए।
जागृति मिशन के श्री नीरज ने बताया कि इस अवसर पर दक्षिण दिल्ली क्षेत्र के लोकसभा सांसद श्री रमेश विधूड़ी, योगाचार्य डॉक्टर रविंद्र मोहन, पंडित हरिदत्त शर्मा फाउंडेशन के महासचिव और प्रसिद्ध समाजसेवी श्री राजकुमार शर्मा, आर.के. पुरम क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री अनिल शर्मा, समाजसेविका मोनिका शर्मा एवं पत्रकार लेखक मनोज शर्मा आदि सहित अन्य अनेक गणमान्य व्यक्ति समारोह में उपस्थित थे।
जागृति मिशन के श्री धर्मराज कटारिया ने बताया की अगले महीने मिशन का चार दिवसीय एक वृहद कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा मई माह में भी मनाली हिमाचल प्रदेश में एक विशेष शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।