मॉडल प्राइमरी स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव बच्चो ने दिखाई अपनी प्रतिभा - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 20 मार्च 2023

मॉडल प्राइमरी स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव बच्चो ने दिखाई अपनी प्रतिभा

 मॉडल प्राइमरी स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया  गया वार्षिकोत्सव बच्चो ने दिखाई अपनी प्रतिभा




रामा नन्द तिवारी/यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस 

संत कबीर नगर : शनिवार को मेंहदावल ब्लॉक के ग्राम पंचायत नन्दौर स्थित मॉडल प्राइमरी स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक व विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे शिक्षाविदों के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार गुप्ता पंहुचे और कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का आरंभ में बच्चो ने स्वागत गीत के साथ किया। जिसके बाद से बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार गुप्त ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के मानसिक, चारित्रिक, नैतिक विकास होता है। बच्चे के गुणों की पहचान कर उसी के अनुसार ही शिक्षा दिलाई जाय। निश्चित लक्ष्य, लगन तथा उस दिशा में सार्थक प्रयास ही सफलता की कुंजी है। मेहनत ही सफलता की कुंजी है। इस दौरान स्वागत गीत, इंगलिश स्पीच, व्यंग्य कार्यक्रम सहित विविध कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अब्दुल गफ्फार द्वारा किया गया। इस दौरान बच्चो को भी मुख्य अतिथि द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार गुप्ता, सीडीपीओ गरिमा पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दीनानाथ चौधरी, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रियाज़ अहमद, महबूब पठान, रजी अहमद, हसन कमाल खां अफजल मालिक, बरकतउल्लाह अंसारी, सुमन सिंह, मुकेश गुप्ता, अनूप सिंह, धीरेन्द्र कुमार, प्रमोद चौधरी, अशोक गुप्ता, सुनीता मिश्रा, किरन देवी, संदीप यादव,  हेमंत पाठक, रवि यादव, अजमल आदि अनेको लोग उपस्थित रहे।

Pages