प्रशांत फाउंडेशन द्वारा विशव वानिकी दिवस पर औषधीय पौधों का वितरण एवं रुद्राक्ष के पौधें का वृक्षारोपण एवं पर्यावरण पर जागरूक किया गया,एवं पौधों को रोपित कर विश्व वन दिवस मनाया गया. - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 22 मार्च 2023

प्रशांत फाउंडेशन द्वारा विशव वानिकी दिवस पर औषधीय पौधों का वितरण एवं रुद्राक्ष के पौधें का वृक्षारोपण एवं पर्यावरण पर जागरूक किया गया,एवं पौधों को रोपित कर विश्व वन दिवस मनाया गया.

  प्रशांत फाउंडेशन द्वारा विशव वानिकी दिवस पर औषधीय पौधों का वितरण एवं रुद्राक्ष के पौधें का वृक्षारोपण एवं पर्यावरण पर जागरूक किया गया,एवं पौधों को रोपित कर विश्व वन दिवस मनाया गया.         

 


इटावा
 : प्रशांत फाउंडेशन इटावा द्वारा संचालित वृक्षदान महाअभियान एवं मिशन ग्रीनअर्थ व मिशन हरियाली और त्रिवेणी मिशन के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण एवं पौधों का वितरण किया जा रहा है। आज विश्व वन दिवस के शुभ अवसर पर, लौंग, इलाइची  तेजपत्ता, रुद्राक्ष, हींग, दालचीनी,बादाम,काजू, मिक्स मसाला, लीची, कीवी, नींबू, अमरूद, आंवला, बेर ,बेल आदि के औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण एवं  वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  प्रशांत फाउंडेशन इटावा के संरक्षक मान सिंह यादव एवं प्रशांत फाउंडेशन इटावा के संस्थापक रुद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह यादव व राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरणविद् समाजसेवी डॉ हेमंत यादव, वरिष्ठ समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी विनीत शुक्ला (बीनू) जी व दीपक शुक्ला जी ,अनुज शुक्ला जी, कल्पना शुक्ला जी,व सवेंंश शुक्ला , शिवम शुक्ला, कृष्णा शुक्ला, अनमोल मिश्रा, सुमित यादव , नितिन यादव  आदि उपस्थित रहें.इस अवसर पर प्रशांत फाउंडेशन इटावा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरणविद् समाजसेवी  डॉ हेमंत यादव ने कहा कि वृक्ष पृथ्वी के आभूषण हैं और वृक्ष हमें स्वच्छ वातावरण प्रदान कर रोग मुक्त रखने में सहायक होते हैं। इन पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियां भी प्राप्त होती हैं, जो कि प्रशांत फाउंडेशन के संरक्षक श्री मान सिंह यादव ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हर व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। सवेंंश शुक्ला ने कहा है कि जिस तरह लोग अपने गहनों और पैसों से बच्चों की रक्षा करते हैं और उनकी देखभाल करते हैं।  इसी प्रकार प्रत्येक व्यक्ति को भी पृथ्वी के इन आभूषणों की रक्षा और देखभाल करनी चाहिए। यदि वे सुरक्षित रहेंगे, तो जीवन भर शुद्ध वातावरण रहेगा। प्रशांत फाउंडेशन इटावा के संस्थापक रुद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरणविद् समाज सेवी डॉ हेमंत यादव ने  अपील की है कि आइये इस वानिकी दिवस पर हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगा कर अपनी धरती मां को हरा भरा बनाए। प्रशांत फाउंडेशन परिवार ने आभार व्यक्त किया, उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया है जिन्होंने हमारे इस कार्य को आगे बढ़ाने में अपना बहुमूल्य समय देने वाले समस्त लोगों का प्रशांत फाउंडेशन परिवार हार्दिक आभार, धन्यवाद देता है।

Pages