थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा दिनांक 26.04.23 को आईटीबीपी कैम्प के पास मिले अज्ञात पुरूष की हत्या के अभियोग में प्रकाश में आया 01 वाँछित अभियुक्त को मय आला कत्ल के साथ गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 30 अप्रैल 2023

थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा दिनांक 26.04.23 को आईटीबीपी कैम्प के पास मिले अज्ञात पुरूष की हत्या के अभियोग में प्रकाश में आया 01 वाँछित अभियुक्त को मय आला कत्ल के साथ गिरफ्तार

 थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा दिनांक 26.04.23 को आईटीबीपी कैम्प के पास मिले अज्ञात पुरूष की हत्या के अभियोग में प्रकाश में आया 01 वाँछित अभियुक्त को मय आला कत्ल के साथ गिरफ्तार 



नोएडा:
थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा दिनांक 26.04.23 को आईटीबीपी कैम्प के पास मिले अज्ञात पुरूष की हत्या के अभियोग में प्रकाश में आया 01 वाँछित अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र स्व0 गंगावासी निवासी ग्राम याकूबपुर, सेक्टर-83, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर मूल निवासी मौ0 काजी खेल कस्बा व थाना डिबाई, जनपद बुलन्दशहर को गोपनीय सूचना के आधार पर हिन्डन नदी के पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू (आलाकत्ल) बरामद किया गया है। 

अभियुक्त द्वारा दिनांक 25/26.04.2023 की रात्रि में आईटीबीपी कैम्प के पास मृतक चाँद मलिक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। जिसका शव थाना ईकोटक-3 पुलिस को लावारिस अवस्था में मिला था, जिसमें घटना के अनावरण हेतु तीन टीमों का गठन किया गया था। फोरेंसिक टीम को जांच के दौरान शव के पास से अलीगढ़ से दादरी आने का रेलवे टिकट मिला था, जिस पर गठित टीमों में से एक टीम द्वारा टिकट पर अंकित समय का अवलोकन करते हुए अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर जाकर स्टेशन के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये, सीसीटीवी कैमरे व आस-पास से जानकारी करने पर अज्ञात शव की पहचान अलीगढ़ निवासी चाँद मलिक के रूप में हुई जो दिल्ली में सब्जी बेचने का काम करता था, इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस टीम व मैनुअल इंटेलीजेंस की सूचना व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी अभियुक्त प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त प्रदीप उपरोक्त की पुत्रवधू के मृतक चाँद मलिक के साथ अवैध सम्बन्ध थे जिसकी जानकारी अभियुक्त को हो गयी थी। चाँद मलिक को रास्ते से हटाने के लिये अभियुक्त द्वारा चाँद को शराब पीने के बहाने आईटीबीपी कैम्प के पास ले जाकर शराब पिलाकर चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। आज अभियुक्त प्रदीप मयआला कत्ल चाकू, मृतक का बैग एवं अपने खून से सने कपडों को साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से हिन्डन नदी में फेंकने के लिये आया था, जिसको हिन्डन नदी के पुल के नीचे से मय आला कत्ल चाकू एंव खून से सने कपडे तथा मृत्तक चाँद उपरोक्त के बैग के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना इकोटेक-3 पर मु0अ0सं0 162/2023 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी। 

Pages