भूसा लदे ट्रैक्टर से टूटे बिजली के पोल, थाना सैफई पुलिस को की गई शिकायत - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

भूसा लदे ट्रैक्टर से टूटे बिजली के पोल, थाना सैफई पुलिस को की गई शिकायत

 भूसा लदे ट्रैक्टर से टूटे बिजली के पोल, थाना सैफई पुलिस को की गई शिकायत


सैफई (इटावा)  सैफई में आज सुबह नगला किशोरी गांव में एक ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बिजली के दो पुल टूट गए जिसके बाद बिजली आपूर्ति बंद हो गई अवर अभियंता राजेश प्रसाद ने थाना सैफई पुलिस को ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध तहरीर दी है।

33/11 केबी बिधुत उपकेंद्र सैफई द्वितीय के अवर अभियन्ता राजेश प्रसाद ने बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से ग्रामीण फीडर से पोषित ग्राम नगला किशोरी के निवासी विनोद कुमार पुत्र शिवराज सिंह अपने ट्रैक्टर ट्रॉली 

से गेहूं का भूसा लादकर ले जा रहे थे भूसा ट्राली से इधर उधर की तरफ लटका हुआ था। उसकी टक्कर लगने से दो पोल टूटकर गिर गए। जिससे 63 केवीए परिवर्तन से निकली एलटी लाइन बंद हो गई। उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति प्राप्त नहीं हो रही है। उक्त स्थान पर दूसरा बिजली का पोल लगाना है। इसके लिए मुकदमा दर्ज करने आवश्यक है। उन्होंने थाना सैफई  पुलिस को घटना की तहरीर दी है।

Pages