सैफई के 100 गांव में 10- 11 अप्रेल को विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

सैफई के 100 गांव में 10- 11 अप्रेल को विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित

 सैफई के 100 गांव में 10- 11 अप्रेल को विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित 


सैफई ( इटावा) सैफई मे 220 केवी औरैया - सिकंदरा - आगरा सेकंड सर्किट का 220 केवी उपकेंद्र सैफई  पर लीलो लाइन का स्ट्रगिंग का कार्य लोकेशन संख्या 35, 36, 37 पर चल रहा है उक्त कार्य के लिए 33केवी हवाई पट्टी, 33केवी परासना 11केवी ग्रामीण एवं 11केवी  हवाई पट्टी फीडरो का शटडाउन  दिनांक 10 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सुबह 10 बजे  से शाम 5 बजे तक रहेगा। यह जानकारी उपखंड अधिकारी संजय कुमार ने दी है।

Pages