थाना दादरी पुलिस द्वारा 02 वांछित अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया
ग्रेटर नोएडा: थाना दादरी पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 0458/2022 धारा 147/323/504/336/307 भादवि में वांछित चल रहे 02 अपराधियों 1. जोनी पुत्र तेजवीर राणा व 2. सुरेन्द्र उर्फ सुगड को रूपवास बाईपास, टी प्वाइंट जीटी रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचे .315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुए है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनका कुछ समय पूर्व शोकिन्द्र पुत्र राजाराम से मारपीट व झगड़ा हो गया था, जिस में शोकिन्द्र ने हमारे उपर थाना दादरी पर मुकदमा लिखवा दिया था,जिसमें वह वांछित चल रहे थे। उपरोक्त मुकदमें बाजी व जान की सुरक्षा हेतु वह अपने साथ अवैध हथियार रखते है।