थाना दादरी पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को अवैध हथियार व एक लोहे की राड के साथ गिरफ्तार किया गया
ग्रेटर नोएडा : थाना दादरी पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर दो शातिर चोरों 1. हसीन पुत्र कल्लू व 02. मौसीन पुत्र कल्लू को सेक्टर-म्यू 1 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह बन्द घरों की रेकी कर चोरी करने का काम करते हैं। इनके द्वारा मिलकर अप्रैल माह में दो बन्द घरों में चोरी की गयी थी। पहली चोरी बी-78 सेक्टर-म्यू 1 स्थित बन्द मकान में की थी, जिसमें इनके द्वारा कुछ नगद रुपये तथा सोने/चाँदी के आभूषण तथा इलेक्ट्रोनिक सामान, टीवी आदि चोरी किया गया था तथा दूसरी चोरी बी-218 सेक्टर-म्यू 1 स्थित बन्द मकान में गेट का ताला खोलकर तथा लॉकर को तोड़कर की गयी थी। जिसमें इनके द्वारा कुछ नगद रुपये व ज्वेलरी चोरी की गयी थी। चोरी किया गया सामान इनके द्वारा राह चलते व्यक्तियों को बेच दिया गया था तथा जो पैसे प्राप्त हुए थे, वह आपस में बांट लिये गये थे। बरामद रॉड के बारे में पूछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह इससे ताले/लॉक तोडते हैं। उपरोक्त दोनों घटनाओं के सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 162/23 धारा 380/454 भादवि व मु0अ0सं0 184/23 धारा 380/454 भादवि पंजीकृत है।