थाना जारचा पुलिस द्वारा 03 शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार
कब्जे से 280 बोतल (कीमत करीब 01 लाख 50 हजार) अवैध अंग्रेजी शराब चंडीगढ मार्का मय 01 कार ग्राण्ड आई 10 व 02 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद
ग्रेटर नोएडा: थाना जारचा पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त गण को 280 बोतल अग्रेजी शराब चंडीगढ मार्का मय घटना मे प्रयुक्त गाडी ग्राण्ड आई 10 नं0 डीएल 8सी एएन 6497 मय दो फर्जी नं0 प्लेट के साथ खटना नहर से गिरफ्तार किया गया है। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 107/2023 धारा 420/482 भादवि व 60/63 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है।
विवरण-
थाना जारचा पुलिस को लोकल इंटेलिजेन्स के द्वारा मिली गोपनीय सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को मय अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।