थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा दो साल के बच्चे को अपहरण करने वाली महिला को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल किया बरामद
नोएडा: थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा दो साल के बच्चे का अपहरण करने वाली महिला अभियुक्ता राधा को सुत्याना कट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता के कब्जे से चोरी किये गये बच्चे को सकुशल बरामद किया गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 175/2023 धारा 364 भादवि पंजीकृत है।
अभियुक्ता द्वारा दिनांक 04.05.2023 को अपने पड़ोसी के पुत्र उम्र 02 वर्ष का अपहरण कर लिया गया था जिसके उपरान्त वादी की सूचना पर मु0अ0सं0 175/23 धारा 364 भादवि पंजीकृत किया गया, उक्त अभियोग के संबंध में तत्काल डीसीपी महोदय के निर्देशन में 3 टीमों का गठन किया गया।तकनीकी सर्विलांस, आस-पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए ,लोकल इंटेलिजेंस एवम बीट पोलिसिंग के आधार पर अभियुक्ता के संबन्ध में जानकारी एकत्र कियाअभियुक्ता राधा को सुल्याना कट गया। से गिरफ्तार कर चोरी हुए बच्चे को सकुशल बरामद किया गया।