थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा : थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए गोपनीय सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 125/2023 धारा 363/376 भादवि0 व 5/6 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विक्की सागर को बहलोलपुर अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया है।
वादी मुकदमा द्वारा दिनांक 20.03.2023 को थाना सेक्टर-63 पर तहरीर दी गयी कि वादी मुकदमा की पुत्री को उसके पड़ोस में किराये के मकान में रहने वाले लड़का विक्की बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-63 पर मु0अ0सं0 125/23 धारा 363 भादवि0 पंजीकृत किया गया तथा अपह्रता की बरामदगी व बयानों के उपरान्त मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भादवि0 व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहा था।