तथाकथित ने छात्र को बनाया अपनी ठगी का शिकार,ठग लिए 3 हजार
आगरा: जिले के थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र में एक तथाकथित युवक ने 10 वीं के छात्र को अपनी ठगी का शिकार बना लिया उसे अपने प्रलोभन में फंसाया और समाचार पत्र की एजेंसी दिलाने के नाम पर 3 हजार ठग लिए काफी समय बीत जाने के बाद छात्र का काम नहीं हुआ तो तथाकथित युवक से छात्र ने रुपए बापस मांगे तो युवक ने झूठे मुकदमे में फंसाने एंव जान से मारने की धमकी दे डाली छात्र ने तंग आकर थाना ट्रांसयमुना में तहरीर दी है ,पुलिस कार्यवाही की बात कह रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्र कप्तान सिंह पुत्र सत्यप्रकाश थाना बरहन क्षेत्र का निवासी है छात्र किसी काम से एक दिन एत्मादपुर तहसील में गया था वहीं उसकी मुलाकात तथाकथित युवक ओमप्रकाश उर्फ जीतू कर्दम पुत्र पूरन सिंह निवासी गांव मनी थाना एत्मादपुर से हुई ।
पीड़ित छात्र कप्तान सिंह ने बताया कि तहसील में मुलाकात के दौरान जीतू मुझसे बोलने लगा कि आप क्या करते हो मैंने कहा कि मैं 10 वीं का छात्र हूँ अभी पढ़ाई कर रहा हूँ जीतू बोलने लगा कि पढ़ाई के साथ साथ कुछ काम भी करो मैंने कहा कि क्या काम है तो जीतू बोलने लगा कि एक अखबार में जोड़ दूंगा जिसकी एजेंसी आपको मिल जाएगी आप पढ़ाई के साथ अखबार बांटते रहना जिसमें आपको सैलरी भी मिलेगी मैंने कहा कि अखबार की एजेंसी के लिए क्या करना होगा तो जीतू बोला कि आधार कार्ड और 3 हजार रुपए देने होंगे ।
इसके बाद दूसरे दिन जीतू की कॉल आई और बोलने लगा कि कप्तान आप टेडी बगिया आ जाओ यहीं हमारा कार्यालय हैं मैं इस जीतू की बातों में आकर टेडी बगिया आ गया तो मुझे जीतू कर्दम सीएनजी पम्प के पास मैदान में खड़ा हुआ मिला इसने मुझसे मैदान में ही 3 हजार रुपए और आधार कार्ड ले लिया तब जीतू बोला कि कार्ड बन जाएगा तभी ऑफिस पर आ जाना आपको बुला लिया जाएगा ।
पीड़ित छात्र कप्तान ने बताया कि काफी समय बीत गया मेरा कोई काम नहीं हुआ तो मैंने जीतू से सम्पर्क किया तो जीतू बोलने लगा कि अभी और रुपए देने होंगे तब काम हो पाएगा मैंने कहा कि मेरे पास अब रुपए नहीं है तो बोलने लगा कि आपका कोई काम नहीं होगा ।
तो दूसरे दिन मैं अपने रुपए बापस लेने के लिए इसके गांव पहुंचा तो गांव के लोगों ने बताया कि जीतू बहुत बड़ा ठग है इसने तो हजारों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है यह कभी पत्रकार कभी बिजली विभाग का कर्मचारी बताता है ।
और बताया कि इसके खिलाफ थाना एत्मादपुर में भी ठगी के 2 मुकदमे दर्ज हैं ।
पीड़ित छात्र कप्तान सिंह ने आज तथाकथित जीतू के खिलाफ थाना ट्रांस यमुना में धोखाधड़ी एंव धमकी देने के मामले तहरीर दी है , थाना ट्रांस यमुना पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।