छेड़छाड़ की धारा 151 ,ट्रांसयमुना पुलिस ने आईपीसी में किया परिवर्तन
आगरा:-अपने फायदे के लिए रस्सी का सांप बनाने में माहिर पुलिस कभी भी कुछ भी कर सकती है उसके लिए नियम कायदे और कानूनों की कोई अहमियत नहीं है ऐसा ही एक मामला थाना ट्रांस यमुना का है जो पुलिस की कार्यशैली के कारण पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे अपने बच्चों को लेकर सो रही महिला के साथ ट्रक के चालक और परिचालक ने छेड़खानी कर दी खींचकर ले जाने लगे तभी महिला ने शोर मचाया तो मौके पर पहुँचे पति ने अपनी पत्नी को बचाया और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और पीड़ित महिला से पुलिस ने अपनी मनमर्जी तहरीर लिखाकर छेड़छाड़ के आरोपी ट्रक ड्राइवर का शांति भंग में चालान कर दिया ,पुलिस ने छेड़छाड़ की धारा को 151 में परिवर्तन कर दिया ,पीड़ित महिला पुलिस पर थाना में खड़े होकर लगातार आरोप लगाती रही लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी ।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला रेखा पत्नी सुनील काफी समय से कृष्णा बाग कॉलोनी टेडी बगिया में अपने परिवार के साथ किराए पर रह रही थी तो कमरे का किराया न देने के कारण मकान मालिक ने पीड़ित महिला को बच्चों सहित घर से निकाल दिया तो पीड़ित महिला अपने बच्चों को लेकर 100 फुटा सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रही थी पति पास में हो रहे एक प्रोग्राम को देख रहा था ।
पीड़िता ने बताया कि मैं अपने बच्चों के साथ सड़क किनारे सो रही थी और एक ट्रक पास में खड़ा था तभी ट्रक से चालक और परिचालक निकल कर आए और मुझसे बत्तमीजी करने लगे और खींचकर ले जाने लगे बोलने लगे तो हमारे साथ चल मेरे साथ इन दोनों ने छेड़छाड़ भी की मैंने इसका विरोध किया और शोर मचाया तो मेरे बच्चे जाग गए और मेरी आवाज सुनकर मेरे पति सुनील भी आ गए पति ने बड़ी मुश्किल से मुझे इन दोनों से बचाया और पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया और हमें थाना बुला लिया मैंने सारी घटना बताई जो मेरे साथ हुई लेकिन वहां मौजूद एक एसआई ने बोला आप जो बोलेगी वो हम नहीं लिखेंगे हम जो बताएंगे वह लिखाओ तब एसआई अपनी मनमर्जी से लिखते रहे मेरी एक नहीं सुनी और दूसरे दिन चालक का 151 में चालान कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चालक से रुपए लेकर धाराओं में फेरबदल किया और अपनी मनमर्जी कार्य किया थाना ट्रांसयमुना पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले को 151 में परिवर्तन कर दिया ,दोपहर में जब पीड़ित महिला थाना पहुँची तो मामले की जानकारी हुई तो महिला थाना में खड़े होकर पुलिस पर आरोपी से रुपए लेने और अपनी मनमर्जी तहरीर लिखने के आरोप लगाती रही ।