आबकारी दुकानों का निरीक्षण करते हुए विक्रेताओं को निर्धारित मात्रा में ही शराब बिक्री करने के दिए कड़े निर्देश - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 6 मई 2023

आबकारी दुकानों का निरीक्षण करते हुए विक्रेताओं को निर्धारित मात्रा में ही शराब बिक्री करने के दिए कड़े निर्देश

 आबकारी दुकानों का निरीक्षण करते हुए विक्रेताओं को निर्धारित मात्रा में ही शराब बिक्री करने के दिए कड़े निर्देश 

👉नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए डीएम एवं पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग निरंतर एक्शन में।

 👉आबकारी निरीक्षकों नें नगर पंचायत क्षेत्रों में संदिग्ध स्थान पर भ्रमण कर अवैध शराब से दूर रहने के लिए आम नागरिकों को किया जागरूक

 



नोएडा:
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 पी.सी.दीक्षित, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल सिंह और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 चंद्रशेखर सिंह की टीम द्वारा जहांगीरपुर नगर पंचायत, जेवर नगर पंचायत, दनकौर नगर पंचायत और बिलासपुर नगर पंचायत में संदिग्ध स्थानों पर भ्रमण कर क्षेत्र के नागरिकों को अवैध शराब से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान होने वाले सभी  नगर पंचायतों के अंतर्गत आने वाली सभी आबकारी दुकानों का सघन निरीक्षण कर विक्रेताओं/अनुज्ञापियो को निर्धारित मात्रा में ही शराब बिक्री करने को निर्देशित किया गया और क्षेत्र के लोगो से यह भी अपील की गई कि कही भी अवैध शराब बिक्री की जानकारी होने पर आबकारी विभाग को तत्काल सूचना उपलब्ध कराएं, संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Pages