टेडी बगिया क्षेत्र का हो रहा है माहौल खराब,महिलाएं पिलबा रही हैं खुलेआम शराब
आगरा: थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के जलेसर रोड पर ओपन बार की महफ़िल सजती है जहाँ खुद महिलाएं सड़क किनारे रखे खोखो पर पिलाती हैं शराब। इनको ओपन बार बनाने का लाइसेंस किसने दिया शराब पीने के लिए ओपन बार चालू है जिस पर कभी पुलिस की निगाह नही पड़ती न कभी कोई कार्यवाही होती है। जबकि वहाँ से गुजरने वाली महिलाओं और युवतियों को अक्सर इन शराबियों से होने वाली परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कई बार शर्मिंदा होकर गुजरना पड़ता है। शराब पीने वालों की वजह से अक्सर क्षेत्र में चोरी जैसी घटनाएं भी होती रहती हैं
देर रात्रि शराब मिलने की सुविधा भी मौजूद
ट्रांसयमुना थाना क्षेत्र में देर रात्रि किसी को दवा मिले न मिले लेकिन ऊँचे दामो पर शराब जरूर मिल जाएगी। ठेकों के शटर के नीचे से, शटर उठाकर, परचून की दुकानों और खोखो पर रखी रहती है शराब जहां से अवैध तरीके से शराब की ऊँचे दामो पर बिक्री बहुत जोरो से होती है।
जाम से जाम मिलाने के लिए देना होगा छोटा शुल्क
साथ बैठकर शराब पीने वालों के लिए दुकानदारो और खोखो वालो के द्वारा आराम से बैठकर पिलाने की सुविधा उपलब्ध है जिसके लिए 20 से 30 रुपये देकर आराम से बैठकर पेग बनाए जा सकते हैं।
सुबह से देर रात्रि तक कि सुविधा
सुबह से है शराबियों का जमावड़ा लगना शुरू होता है जो देर रात्रि तक चलता रहता है। दुकानदारो और खोखे पर बैठी महिलाओं द्वारा गिलास, पानी, नमकीन, गुटखा और सिगरेट के साथ साथ बैठाकर पिलाने की सुविधा सुबह से उपलब्ध करवाई जाती है।
नया थाना बनने से क्षेत्रीय लोगों को दी पुलिस से उम्मीद
क्षेत्र में नया थाना बना जिससे स्थानीय लोगो को उम्मीद थी कि अब क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम होगी और अक्सर पुलिस की कमी के चलते होने वाली परेशानियों का अब सामना नही करना पड़ेगा लेकिन जलेसर रोड पर दो-दो थानों के बॉर्डर होने के बावजूद शराबी सुबह से शाम तक अपनी महफ़िल सजाए बैठते हैं लेकिन पुलिस की निगाह कभी उन पर नही पड़ती न कोई कार्यवाही होती जिससे क्षेत्र में महिलाओं और युवतियो को इन शराबियों से होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल सके।
थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के सभी शराब के ठेकों पर किसका संरक्षण
थाना ट्रान्स यमुना के सभी शराब ठेकों पर किस की मिलीभगत से हर रोज सुबह दस बजे से पहले और शाम दस बजे के बाद कैसे बिकती है बीयर और अंग्रेजी शराब के साथ देसी शराब किसका मिला है संरक्षण क्यों नहीं करती पुलिस कार्यवाही क्षेत्रीय जनता को कार्यवाही के नाम पर पुलिस क्यों दिखाती है अपनी पीठ थपथपा कर इन शराब ठेकों के सामने से निकलने में क्षेत्रीय जनता को इन शराबियों से लगता है डर क्योंकि शराब पीने के बाद महिला और युवतियों के साथ भद्दे भद्दे कमेंट कसकर करते हैं उन्हें शर्मिंदा
आंखों देखा हाल कैमरे में हुआ कैद
ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के बाजारों का दौरा किया तो टेडी बगिया जलेसर रोड 100 फुटा रोड शाहदरा चुंगी 80 फुटा रोड टेडी बगिया पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर शटर के नीचे से शराब बेचता दिखा शराब लेने के लिए कर दो खड़े थे सुबह 7 बज कर 25 मिनट पर टेडी बगिया सब्जी मंडी के समीप मौजूद देसी शराब ठेका भी खुलेआम शटर के नीचे से शराब बेच रहा था वही सुबह के समय जलेसर रोड पर महिलाएं खुला ओपन बार बनाकर लोगों को शराब दिलवा दी हुई नजर आ रही थी साथ ही शाहदरा चुंगी स्थित बियर के ठेके से बराबर में परचून की दुकानों पर भी खुलेआम ओपन बार बनाकर शराब पिलाई जा रही थी लेकिन पुलिस दूर-दूर तक इन ओपनवार चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती नजर नहीं आ रही थी