कमिश्नरी कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर होती है यातायात पुलिस की अवैध वसूली
आगरा। संवाददाता । पूर्व में रहे पुलिस कप्तान जब से आगरा से गए हैं यातायात पुलिस की कुछ चौराहों पर जमकर अवैध वसूली का कार्य चल रहा है। चाहे वह वीआईपी रोड क्यों ना हो ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटकों की गाड़ियों को भी यातायात पुलिस के द्वारा कई बार शिकार होना पड़ता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ चौराहों पर अवैध वसूली के संबंध में जानकारी आने के बाद संवाददाता द्वारा ताजमहल क्षेत्र मैं निगरानी की गई तो पहले तो श्मशान घाट चौराहे पर यातायात पुलिस के पीआरडी के द्वारा बाहर के नंबर की गाड़ी को रोककर कानून का पाठ पढ़ाते हुए भारी भरकम जुमार्ना बताते हुए सौदेबाजी करने में लगा हुआ था। जबकि चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं चाहे तो पुलिस के उच्च अधिकारी सीसी कैमरे की फुटेज निकालकर चेक भी कर सकते हैं। वही विक्टोरिया पार्क पर भी गाड़ियों को निशाना बनाया जाता है।
जब संवाददाता अन्य चौराहों पर निगरानी की तो कमिश्नरी कार्यालय से आगे फुल सैया चौराहे पर भी पीआरडी व पुलिस के द्वारा यातायात प्रभारी के नेतृत्व में दिल्ली नंबर की गाड़ी को रोक कर एक सूत्री कार्यक्रम की कार्यवाही जारी थी कहने को तो यह रोड वीआईपी रोड कहा जाता है। चारों ओर तमाम सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। मगर पुलिस के अवैध वसूली करने वाले जानते हैं कि हमारे अधिकारियों के पास मुजरिमों को पकड़ने के लिए तो सीसी कैमरे की फुटेज निकालने के लिए तो फुर्सत है। मगर हमें कारनामे पकड़ने के लिए सीसी कैमरे फुटेज कार्य नहीं करेंगे इसलिए पुलिस के उच्च अधिकारी अपने अधीनस्थों की कारगुजारी देखने के लिए सीसी कैमरे की फुटेज नहीं निकालते हैं। इसलिए कुछ चौराहों पर यातायात पुलिस के द्वारा निडर होकर अवैध वसूली का कार्य किया जाता है ’
देखने वाली बात भी होगी आखिर कब तक पुलिस कमिश्नर साहब पूर्व कप्तान प्रभाकर चौधरी की तरह पुलिस पर कार्रवाई करते हुए अवैध वसूली पर अंकुश लगाते हैं या तो आने वाला समय बताएगा।