खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए डीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारी गण एक्टिव
जनपद के विभिन्न मॉल/ मल्टीप्लेक्स/ होटल एवं अन्य आमोद गेम के सेंट्रो में मनोरंजन विभाग के द्वारा डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से किया जा रहा व्यापक प्रचार-प्रसार
गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप 23 मई से 3 जून तक जनपद में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को भव्य ढंग से सफल बनाने के उद्देश्य डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारी निरंतर स्तर पर अपनी अपनी कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद जानकारी देते हुए बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं आयोजित हो रहे खेलो के संबंध में जनपद वासियो के संज्ञान में लाने के उद्देश्य से जनपद के मनोरंजन विभाग के द्वारा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का जनपद के विभिन्न मॉल/ मल्टीप्लेक्स/ होटल एवं अन्य आमोद गेम के सेंट्रो में डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए प्रतियोगिता को भव्य ढंग से मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप संपन्न कराया जा सके। उन्होंने बताया कि आगे भी डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न गतिविधियां सुनिश्चित की जाएगी।