अवैध संबंधों के विरोध ने ले ली विवाहिता की जान
अवैध संबंधों का विरोध करना पड़ गया भारी ,पति ,देवर ,ननदोई व साथ में देवरानी भी निकली हत्यारी
गाजियाबाद:-जिले के डासना में विवाहिता को अपने पति के अवैध संबंधों का विरोध करना भारी पड़ गया सभी ने मिलकर विवाहिता को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया और मायके वालो को हार्ट अटैक की सूचना दे दी जब मायके वाले मौके पर पहुंचे तो मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ तो विवाहिता के भाई ने थाना वेब सिटी में तहरीर दी पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो पोस्टमार्टम में फांसी लगाकर हत्या की पुष्टि हुई पुलिस ने हत्या के आरोप में विवाहिता के पति ,देवर ,देवरानी व ननदोई के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ,आगे विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह है पूरा मामला
मृतक विवाहिता के भाई जितेंद्र शर्मा पुत्र आनंद शर्मा निवासी सहापुर फगौता जनपद हापुड़ ने बताया कि मेरी बहन मीना शर्मा की शादी 2013 में योगेश शर्मा पुत्र बनबारी लाल शर्मा निवासी दूधिया पीपल डासना जनपद गाजियाबाद के साथ हुई थी कुछ समय बाद मेरी बहन को पता चली कि पति योगेश शर्मा के अबैध संबंध मेरी देवरानी आरती पत्नी सोनू शर्मा के साथ हैं तो बहन ने इन अवैध संबंधों का विरोध करना शुरू कर दिया इन अवैध संबंधों को लेकर घर में झगड़ा शुरू हो गया यह झगड़ा लगातार बढ़ता गया अनेक बार समझाने के बावजूद भी योगेश ,आरती ने किसी की एक न सुनते हुए अपने अवैध संबंधों को जारी रखा एक दिन इन दोनों को आपत्तिजनक हालत में योगेश की मां मंजू ने रंगे हाथों पकड़ लिया उस दिन भी घर में काफी झगड़ा हुआ एक दिन आरती व उसकी सास मंजू ने फोन पर वार्तालाप की उसकी रिकॉर्डिंग भी हमारे पास है।
मीना के भाई जितेंद्र ने और बताया कि मेरी बहन के ननदोई राकेश शर्मा अक्सर मेरी बहन का मानसिक उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी देते थे इसके साथ में छोटा देवर चेतन शर्मा भी शामिल रहता था।
दिनांक 2 मई 2023 को समय करीब शाम 5:00 बजे मेरे पिता आनंद शर्मा के पास फोन आया कि तुम्हारी बेटी मीना शर्मा को हार्ट अटैक आने के कारण उसकी मृत्यु हो गई है आप लोग जल्दी से आए हम सभी लोग परिवार के साथ आनन-फानन में बहन मीना शर्मा की ससुराल पहुंचे तो हमने देखा कि बहन को बेड पर लिटा रखा है तथा उसके गले पर नीले नीले निशान पड़ रहे हैं शक होने पर हम ने 112 पर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम में आया कि मेरी बहन की फांसी लगाकर हत्या की गई है और इस हत्या में चार लोग शामिल हैं जिसमें बहन मीना शर्मा का पति योगेश शर्मा ,देवर चेतन शर्मा ,देवरानी आरती शर्मा ,व ननदोई राकेश शर्मा ।
मृतक विवाहिता मीना शर्मा के भाई जितेंद्र शर्मा की तहरीर पर थाना वेब सिटी पुलिस ने हत्या के आरोप में चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है ।