सिविल जज के पद पर चयनित कृष्णगंज सोनी का विवेकानंद युवा मंडल ने किया सम्मान
धैर्य और कड़ी मेहनत से युवा होते हैं जीवन में सफल- अशोक श्रीवास्तव
दतिया: जिले की सामाजिक संस्था विवेकानंद नेहरू युवा मंडल नवांकुर संस्था द्वारा मंगलवार को जिले के प्रतिभावान युवा छात्र कृष्णकांत सोनी का सिविल जज पद पर चयनित होने पर उनके निवास उनाव बालाजी पहुंचकर युवा मंडल के सभी पदाधिकारियों ने सम्मान किया इस अवसर पर युवा मंडल के संरक्षक पूर्व परियोजना अधिकारी अशोक श्रीवास्तव जी कहां की जो युवा धैर्य कड़ी मेहनत करते हैं वह जीवन में सफल हो जाते हैं और समाज मै युवाओं के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करते हैं और शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जहां से आप कड़ी मेहनत करके अपने जीवन को पूर्ण रूप से सफल बना सकते हो इस अवसर पर युवा मंडल के अध्यक्ष संजय रावत ने कहा कि जिले के युवा छात्रो ने जिले को गौरवान्वित पिछले दो-तीन सालों में दतिया के युवाओं ने देश के शेष पदों पर चयनित होकर जिले को गौरवान्वित किया है 2 साल में चार आईएएस चार जजो के पदों पर युवा चयनित हो चुके हैं कृष्णकांत सोनी ने भी अपने माता-पिता नाम रोशन किया है इस अवसर पर श्रीमती आकांक्षा रावत श्रीमती मीना श्रीवास्तव राकेश सोनी उमाशंकर आदमी लोग उपस्थित रहे