कैला भट्टा में मुस्लिम समाज ने भाजपा मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल को दिया समर्थन
जनसभा में भाजपा को जिताने का लिया संकल्प
गाजियाबाद। मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है मतदाताओं का रुझान भी सामने आने लगा है। शुक्रवार को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कैला भट्टा के वार्ड 95 में आयोजित जनसभा में उमड़े जनसमूह ने भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल व पार्षद प्रत्याशी को अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कैला भट्टा में व्याप्त जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। सड़क सीवर, पेयजल,स्ट्रीट लाइट से लेकर हर समस्या का निराकरण कराया जाएगा। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को भरोसा दिया कि जिस तरह पूर्व में नगर निगम में भाजपा का परचम लहराया था उसी तरह इस बार भी निगम में भाजपा की सरकार बनाएं। भाजपा की सरकार बनने से हर समस्या का निदान होगा। उन्होंने कहा कि इस बार वह कैला भट्टा में अभूतपूर्व कार्य कराएंगी। उन्होंने भाजपा पार्षद प्रत्याशी और महापौर प्रत्याशी को जिताने की अपील की। उपस्थित जन सैलाब ने गी इस बार भाजपा को जिताने का संकल्प लिया। इस मौके पर भारी संख्या में मुस्लिम समाज के मतदाता कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी ने एक स्वर में कहा कि नगर निगम में कमल खिलेगा