डीएम एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर व एसीपी पुलिस ने नगर पंचायत बिलासपुर में इंफोर्समेंट कार्रवाई का किया स्थलीय निरीक्षण - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 6 मई 2023

डीएम एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर व एसीपी पुलिस ने नगर पंचायत बिलासपुर में इंफोर्समेंट कार्रवाई का किया स्थलीय निरीक्षण

डीएम एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर व एसीपी पुलिस ने नगर पंचायत बिलासपुर में इंफोर्समेंट कार्रवाई का किया स्थलीय निरीक्षण


जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कृत संकल्पित

 साथ ही मतगणना स्थल किसान इंटर कॉलेज दनकौर का भी किया गया स्थलीय निरीक्षण

 संबंधित अधिकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान एवं मतगणना कराने के लिए दियें आवश्यक दिशा निर्देश


गौतम बुद्ध नगर: 
 राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण संयुक्त रूप से कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी श्रंखला में आज जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर एवं एसीपी पुलिस के द्वारा आगामी 11 मई को शांतिपूर्वक मतदान कराने के उद्देश्य से नगर पंचायत बिलासपुर में पहुंचकर इंफोर्समेंट कार्रवाई का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को मानकों के अनुरूप सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही उप जिलाधिकारी सदर एवं एसीपी पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 13 मई को होने वाली मतगणना को लेकर मतगणना स्थल किसान इंटर कॉलेज दनकौर का स्थल निरीक्षण किया गया एवं सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप बनाए रखने की संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये, ताकि जनपद में आगामी 11 मई को होने वाले मतदान एवं 13 मई को होने वाली मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। 

Pages